परसपुर (गोण्डा)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परसपुर सेवा केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को जीवन में वृक्ष के महत्व को समझाते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी अनामिका बहन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वृक्षों की अंधाधुंध कटान की वजह से पृथ्वी पर जनसंख्या के हिसाब से जितने जंगल व बाग बगीचे होने चाहिए उस हिसाब से बिल्कुल ना के बराबर ही जंगल तथा बाग बगीचे रह गए हैं।
जिससे वृक्षों के अभाव में संसार में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण के कारण अनेकों प्रकार की समस्याएं मानव बिरादरी के ऊपर कहर बनकर ढा रहीं है। जबकि मानव इस समस्या से निजात पाने के लिए हर तरह से अनजान बना हुआ है। आज जलस्तर घट रहा है, ग्लेशियर गल रहें हैं और छोटी-छोटी बीमारियों में मनुष्य को अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।