शाहजहांपुर में हैवानियत : साढ़े 5 साल की बच्ची से गैंगरेप, लुका-छुपी के बहाने गन्ने के खेत में ले गया कक्षा 2 का छात्र

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लुका-छुपी खेल रही साढ़े पांच साल की बच्ची को गांव के ही दो किशोर बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गए और उससे कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने मंगलवार को बताया कि घटना थाना बंडा अंतर्गत एक गांव की है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम बच्चे लुका-छुपी खेल रहे थे, लेकिन इसी दौरान खेल में शामिल कक्षा दो का सात वर्षीय छात्र 11 वर्षीय एक अन्य लड़के के साथ बच्ची को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। 

वाजपेयी ने बताया कि घटना के बाद बच्ची किसी तरह रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने पीडि़ता की मां की ओर से दी गई तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।