कार्तिक आर्यन ने दिखाई 150 करोड़ वाली स्माइल, फिल्म के गाने का रॉक वर्शन भी किया शेयर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड की साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2। फिल्म को मिल रही इस अपार सफलता से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। खासतौर से कार्तिक आर्यन की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है। साउथ फिल्मो आरआरआर और केजीएफ 2 के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद भूल भुलैया ने बॉलीवुड के सूखे को काम किया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड अब तक 150 करोड़का बिजनेस कर लिया है। 

फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है और अब भी फिल्म का जलवा बरकरार है। फिल्म के 100 करोड़ पूरा करने पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कैप्शन में लिखा था 100 करोड़ वाली स्माइल। उसके बाद जब फिल्म 150 करोड़ के पास पहुंची तो कार्तिक ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन दिया 150 करोड़ वाली स्माइल सोचनी पड़ेगी। 

अपने वादे के साथ कार्तिक आर्यन ने फैंस को कुछ अलग अंदाज में शुक्रिया कर ही दिया। जैसे ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया कार्तिक ने फैंस के लिए भूल भुलैया 2 में उनका आमी जे तोमर गाने पर तांडव का रॉक वर्शन शेयर कर दिया। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी 150 करोड़ वाली स्माइल दिखते हुए गाने को शेयर किया। साथ ही में कार्तिक ने कैप्शन में लिखा 150 करोड़ वाली स्माइल। जींदा लवन  भूल भुलैया 2 कार्तिक के पोस्ट करते ही उनके फैंस ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया।