बुरों , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारंटियों को नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, खैराबाद, लहरपुर, बिसवां,सकरन,सदरपुर ,पिसावां व महोली पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 14 वांछित/वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विवरण निम्नवत है जिसमें थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार - थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/2020 में वारण्टी नवनीत उर्फ नीरज पुत्र दीन दयाल निवासी अंगद पुर ग्रन्ट थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार - थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 25/18 में वारण्टी उमेश यादव पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी दर्शन खेड़ा थाना खैराबाद सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तार - थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 334/22 धारा 498ए/304बी/भादवि व 3/4डी0पी0 एक्ट में वांछित 1.अमित कुमार शुक्ला 2.रिंकू शुक्ला पुत्र सुशील कुमार शुक्ला निवासी धौरहरा थाना लहरपुर सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
एवं थाना बिसवां पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार - थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 150/94 में वारण्टी औसरी पुत्र हीरालाल निवासी शहरी सराय थाना बिसवां 2.वाद संख्या 262/20 में वारण्टी दीनबन्धु पुत्र राम औतार निवासी रुकनापुर थाना बिसवां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना सकरन पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार - थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 014/22 में वारण्टी सुमिरन पुत्र बनवारी निवासी दुबियनपुरवा 2. वाद संख्या 086/1996 में वारण्टी हीरालाल पुत्र मिश्री पासी निवासी भैंसी मजरा सैदापुर थाना सकरन सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
और थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 04 वांछित/वारंटी गिरफ्तार - थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 178/22 धारा 308/323/504 भादवि में वांछित भूपेन्द्र पुत्र शत्रोहन नि0 पोखर कलां थाना सदरपुर सीतापुर 2. बब्लू पुत्र शत्रोहन 3.कौशल पुत्र शत्रोहन सर्व निवासी पोखर कलां थाना सदरपुर सीतापुर व मु0अ0सं0 280/18 में वारण्टी राम अक़वाल पुत्र पेशराम निवासी मनिकापुर थाना सदरपुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
तथा थाना पिसावां पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार - थाना पिसावा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 485/21 में वारण्टी रिंकू पुत्र सुरेश निवासी निरहन थाना पिसावां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना महोली पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार - थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 267/22 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि में वांछित राम नरेश पुत्र राधेश्याम निवासी देवरिया थाना महोली सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।