ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र में स्थित किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार तिवारी कल्याणपुर थाना तालगांव क्षेत्र के निवासी हैं। और बीते बुधवार को कृष्ण कुमार तिवारी थाने में तहरीर देकर किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक सलिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी । और उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह रोज की तरह वह स्कूल पहुंचे और अपने काम में लग गए। और इसी दौरान स्कूल प्रबंधक सलिल कुमार भी वहां पहुंचे। और पीड़ित के अनुसार 10 हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। और रुपए देने से मना करने पर विवाद बढ़ गया ।
और धीरे - धीरे बात इतनी बढ़ गई कि सलिल कुमार ने चप्पलों से पीड़ित कि पिटाई कर दी। तथा इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने बेटे और पत्नी को दी। जानकारी होते ही उनका बेटा और पत्नी भी स्कूल पहुंच गए। और वही पर पीड़ित के बेटे ने मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए प्रबंधक सलिल कुमार से पिता की पिटाई का कारण पूछा तो वह उल्टा-सीधा जवाब देने लगे।
जिससे दोनों लोगों में तनाव बढ़ने लगा । और पीड़ित परिवार का आरोप है कि किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक सलिल कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। और कॉलेज प्रबंधक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं उपरोक्त मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। उक्त मामले की जांच- पड़ताल करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।