सहारनपुर। ऑल इंडिया अंडर-19 कलर ड्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए की टीम ने ओजे एकेडमी की टीम को 103 से हरा कर मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी करने वाले दीपक राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आल इंडिया अंडर-19 क्रिकेट कलर ड्रैस टूर्नामेंट में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी व ओजे क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया।
एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 256 रन बनाए। दीपक में 98 रन व अमान ने 52 रनों के योगदान दिया। सुमित ने 3 व निखिल 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओजे क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने 103 रनों से मैच जीत लिया। तनुज ने 46 व सुमित ने 42 रन बनाए। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रशांत वीर व अभिषेक ने 3-3 व अभिषेक पुंडीर ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच दीपक राणा को चुना गया। टूर्नामेंट के आयोजन मे एसडीसीए के कोषाध्यक्ष साजिद उमर,मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर , अवनीश मंडोलिया , राजीव गोयल (टप्पू),रणधीर कपूर,शशांक सिंघल, वरुण शर्मा, अजु, विनय कुमार,सचिन सैनी,संजय आदि का सहयोग रहा।