युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी. सोनकर के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एम.पी त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद की 05 तथा बाहरी जनपद की 01 कुल 06 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये शातिर चोर शिवबली उर्फ रामबली निषाद पुत्र राजकुमार निषाद निवासी मनकुवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । बरामदगी 1. 25000/- रुपये नगद
2. सोने चांदी के जेवरात (छागल, पायल,बिछिया, बिछुआ, नाक की कील, मंगलसूत्र,जीरा,माला, अंगूठी, झुमका आदि) कीमत लगभग 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये/-
3. 01 अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन
4. 03 अदद मोबाइल