सीतापुर में थाना मिश्रिख व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह , उ0नि0 शैलेन्द्र सिह , उ0नि0 घरभरन चौधरी , आरक्षी इबरान , आरक्षी संजीव साहू , आरक्षी तरुण यादव, आरक्षी जानेन्द्र सिंह ,आरक्षी सुनील कुमार , आरक्षी संजीव कुमार आदि व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम में उ0नि0 सतेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी स्वाट , आरक्षी उमेश ,आरक्षी रवि , आरक्षी आनंद , आरक्षी अंकुर आदि पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 24.5.22 को ज्ञानसागर चौराहे नहर पुलिया के पास हुई घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों 1.नितिन यादव पुत्र हरिशरण निवासी ग्राम तुसौरा थाना कछौना जिला हरदोई 2.कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ डंगरू पुत्र विशुन बहादुर सिंह निवासी ग्राम तुसौरा थाना कछौना जिला हरदोई को पुलिस मुठभेड़ में ग्राम गंगापुर नहर पटरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से मौके पर 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर,  830/- रुपये नगद व एक अदद कमर पेटी सफेद धातु बरामद हुआ। अभियुक्तगण शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी है। जिनका विवरण- दिनांक 25.06.22 को थाना मिश्रिख व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्रास गंगापुर नहर पटरी के पास से जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिस पर आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा की गई.  फायरिंग में दोनो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जिनकी पहचान 1.नितिन यादव पुत्र हरिशरण निवासी ग्राम तुसौरा थाना कछौना जिला हरदोई 2.कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ डंगरू पुत्र विशुन बहादुर सिंह निवासी ग्राम तुसौरा थाना कछौना जिला हरदोई के रूप में हुई जो कि थाना मिश्रिख क्षेत्रांतर्गत ज्ञानसागर चौराहे के निकट नहर पुलिया के पास हुई घटना के संबंध में थाना मिश्रिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 306/22 धारा 392/506  भादवि में वांछित अभियुक्त हैं। अभियुक्तों से मौके पर 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर, 830/- रुपये नगद व एक अदद कमर पेटी सफेद धातु बरामद हुआ। उपरोक्त कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 308/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 309/22, 310/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त मंजेश पुत्र चंद्रभाल निवासी ग्राम तुसौरा थाना कछौना जिला हरदोई को दिनांक 24.06.22 को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों  के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।