नशीली गोलियों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोंडा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना करनैलगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एल्प्रासेफ 0.5 mg की 240 टेबलेट बरामद किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना करनैलंगज में एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।