थाना खैराबाद में 01 किलो 100 ग्राम अवैध मादक द्रव्य के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : सीतापुर में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना खैराबाद उ0नि0 अवधेश कुमार यादव, हे0का0 संदीप कुमार यादव, का0 इरशाद अली आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दीपू पुत्र आशाराम निवासी धरैचा थाना खैराबाद सीतापुर को रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। अवैध मादक द्रव्य बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 237/22 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।