ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसवां प्र0नि0 मनीष कुमार सिंह , उ0नि0 कृष्ण कुमार ,का0 नदीम ,का0 मोनू बालियान , का0 का0 सचिन आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त रवि वर्मा उर्फ अभिषेक वर्मा पुत्र छन्नूलाल नि0 तिलपुरा मजरा चाँदपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को ग्राम चन्दनपुर महमूदपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। जिसके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल आई स्मार्ट रजिस्ट्रेशन संख्या UP 34 AC 8868 बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
थाना बिसवां में चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित 01 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क