कुशल वाटिका में हुआ शान्ति स्नात्र महापूजन व धर्मसभा का आयोजन
नन्दी व पाबूजी राठौड़ गौशाला में हुआ जीवदया कार्यक्रम, गुरूवर्याभक्तों ने की दिर्घायु की कामना
बाड़मेर। केयुप, केएमपी, के तत्वाधान में खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, कुशल वाटिका प्रेरणादात्री परम पूज्या साध्वी डॉ विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. के 59वें अवतरण दिवस व साध्वी नमनरूचि श्रीजी म.सा. के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में जीवदया सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख ने बताया कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सम्पूर्ण भारतरभर में गुरूवर्याभक्तों द्वारा प.पू. साध्वी डॉ विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. के 59वें अवतरण दिवस व साध्वी नमनरूचि श्रीजी म.सा. के प्रथम दीक्षा दिवस पर सामुहिक सामायिक, मानव सेवा, जीवदया के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
इसी कड़ी में कुशल वाटिका में भी केयुप, केएमपी व सांसारिक परिवार द्वारा प्रातः में 10.00 बजे भक्ति व संगीत के साथ शान्ति स्नात्र महापूजन किया गया। प्रात 9.30 बजे नन्दी गौशाला में केयुप व केएमपी द्वारा एवं पाबूजी राठौड़ गौशाला दांता में संजयकुमार सम्पतराज छाजेड़ परिवार बींजासर वाले हाल बाड़मेर द्वारा गायों को गुड़, घास, चारा व तरबुज खिलाया गया, नन्दी गौशाला में पर्यावरण प्रेमी मुकेश अमन के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया व दोपहर 11.00 बजे कुशल वाटिका प्रांगण में धर्मसभा का आयोजन हुआ, दोपहर में चौहटन चौराहे पर केयुप द्वारा व राजकीय अस्पताल के सामने बाबूलाल भूरचन्द लूणिया परिवार द्वारा इन्दिरा रसोई में निःशुल्क भोजन करवाया गया।
केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन ने बताया कि कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी की पावन निश्रा में बाड़मेर के ही साध्वी नमनरूचि श्रीजी म.सा. के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमें साध्वी नमनरूचि श्री को प्रथम दीक्षा दिवस की बधांईया प्रेषित की गई। धर्मसभा में सर्वप्रथम साध्वी भगवन्तों को सामुहिक गुरूवन्दन व साध्वीजी द्वारा मंगलाचरण के साथ धर्मसभा का आगाज हुआ, डॉं रणजीतमल जैन, कुशल वाटिका ट्रस्टी कैलाश कोटड़िया, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन, राजुल बोथरा, सोनू वडेरा, हर्षा कोटड़िया ने भी अपने उदबोधन देकर साध्वी भगवन्तों के अवतरण दिवस व दीक्षा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उत्कृष्ट संयम जीवन की मंगल कामना की।
साध्वी नितिप्रज्ञा श्रीजी ने अपने गुरूवर्या श्री के विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अपनी हित शिक्षा में हर व्यक्ति के सदगुणों को ग्रहण करने व उनके प्रति अनुमोदना का भाव होना चाहिए और साध्वी नमनरूचि श्री को प्रथम दीक्षा दिवस पर बधाई प्रेषित की। साध्वी नमनरूचि श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर में जो प्रथम दीक्षा दिवस पर ऐसा कार्यक्रम का आयोजन कर मेरे दीक्षा दिवस को ऐतिहासिक बनाया और आप सभी के आशीर्वाद से में मेरे संयम जीवन में आगे बढूं और गुरूवर्या श्री के बताए मार्ग पर चलकर जिनशासन की सेवा करते हुए परम लक्ष्य को प्राप्त करू और गुरूवर्या डॉ0 विधुतप्रभा श्री ने अपनी गुरूवर्या प्रर्वतिनी प्रमोदश्रीजी की स्मृति में कुशल वाटिका का निर्माण करवाया जो हम सबके लिए गौरव की बात है।
इस दीक्षा दिवस के कार्यक्रम के दौरान धर्मसभा के बाद संघ प्रभावना व गौतम प्रसादी का लाभ श्रदेय हंसराज रिखबदास छाजेड़ परिवार हरसाणी वाले हाल बाड़मेर द्वारा लिया गया। इस कार्यक्रम में सुश्रावक डॉं0 रणजीतमल जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन, कुशल वाटिका ट्रस्ट उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड़, कैलाश कोटड़िया, जैन श्री संघ कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा, ब्रह्मसर ट्रस्टी ओमप्रकाश जैन, मदनलाल मालू कानासर, शंकरलाल छाजेड़, भूरचन्द बोहरा मारसा, धर्मेन्द्र छाजेड़, डूंगरमल छाजेड़, विपीन छाजेड़, सवाई जैन, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन, खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी ट्रस्टी संजय छाजेड़ बींजासर आदि कई गुरूवर्या भक्त सहित केयुप, केएमपी, कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल के ट्रस्टी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी भक्तों द्वारा गुरूवर्या श्रीजी के दिर्घायु व उज्जवल चारित्र जीवन की मंगल कामना प्रेषित की गई। मंच का सफल संचालन केवलचन्द छाजेड़ ने किया।