IPL 2022 में चौंकाने वाले पल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

IPL 2022 का समापन एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में हुआ, जब गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। दो महीने तक चले आईपीएल के 15वें सीजन में चार ऐसे पल दिखे, जिन्होंने सभी को चौंका दिया। किसी भी क्रिकेट फैन ने ऐसी उम्मीद नहीं की होगी, लेकिन उनको इन खराब लम्हों से दो-चार होना पड़ा। इन्हीं की बात हम आज करने जा रहे हैं। 

9 बार की चैंपियन टीमें फ्लॉप

IPL के इस सीजन की जब शुरूआत हुई थी तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सीजन की अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदानों पर होंगी। 5 बार की चैंपियन मुंबई दसवें नंबर पर थी, जबकि चार बार की चैंपियन चेन्नई 9वें नंबर पर थी। मुंबई तो सबसे पहली टीम बनी थी, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी। 

CSK का कैप्टेंसी ड्रामा

IPL 2022 से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को हैंडओवर कर दी थी, लेकिन जडेजा 8 में से 6 मुकाबले हार गए तो उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और फिर से धोनी को कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि, धोनी भी टीम की नैया पार नहीं लगा सके और सीएसके को सिर्फ दो ही मैचों में जीत दिला सके। 

विराट कोहली के गोल्डन डक

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल करने वाले विराट कोहली आईपीएल 2022 में रनों के लिए तरसते नजर आए। विराट कोहली ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन वो इम्पेक्ट नहीं दिखा। यहां तक कि वे इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। 

रायुडू का रिटायरमेंट ट्वीट

चेन्नई सुपर किंग्स जब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई तो मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंबाती रायुडू को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। उनका प्रदर्शन भी इस सीजन में अच्छा नहीं था। ऐसे में अंबाती रायुडू ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया।