CSK vs RR मैच में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही आई समाने, धोनी से मिलने पहुंच गया फैन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आईपीएल 2022 के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से पीटकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली की 93 रनों की पारी के दम पर राजस्थान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और मेकॉय ने दो-दो विकेट लिए। राजस्थान ने यह स्कोर 2 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं अश्वि ने 23 गेंदों पर 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस मैच के दौरान मैदान के अंदर सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली। 

कई बार की तरह इस बार भी CSK vs RR मैच में एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान के अंदर घुस गया। ये फैन ना सिर्फ मैदान के अंदर घुसा बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। सुरक्षा में यह चूक उस समय देखने को मिला, चेन्नई की बैटिंग चल रही थी और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच युजवेंद्र चहल के ओवर के बाद फैन सीधा स्टेडियम में घुस गया और वह धोनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। हालांकि तभी मैदानी अंपायर न्यूजीलैंड के क्रिस गैफ़ने दीवार बनकर उस फैन के आगे खड़े हो गए और उन्होंने फैन को धोनी तक नहीं पहुंचने दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस फैन मैदान से बाहर किया। 

मैच की बात करें तो धोनी ने 28 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया। माही ने पांचवें विकेट के लिए मोईन अली (93) के साथ 51 रन की साझेदारी की। सीएसके ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 150 का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और दूसरे नंबर पर रहकर लीग चरण की समाप्ति की। क्वालीफायर 1 में अब गुजरात का सामना राजस्थान से होगा।