समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी ,मिला आश्वासन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा महमूदाबाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श करने के साथ नेपाल मंडल द्वारा महमूदाबाद उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। और वही व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जायसवाल द्वारा अनुरोध किया गया कि नगर के प्रमुख चौराहें रामकुंड , रोडवेज बस स्टेशन, चिक मंडी चौराहा आदि जगहों पर ठंडे पानी की व्यवस्था व्यापारियों एवं प्रशासन के सहयोग से की जाए।

 जिससे महमूदाबाद में आने वाले राहगीरों को पीने का पानी मिल सके। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या भी रहती है । इस संबंध में भी सुधार कराने का अनुरोध किया गया। और इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जायसवाल महामंत्री , हरीश गुप्ता उपाध्यक्ष , दीपेश जैन, संतोष कुमार , मुशीर अहमद ,कौशल किशोर आदि सहित अन्य लोग उपस्थित  रहे।