आईजी के साथ पुलिस अधिकारियों ने देखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा/गिरवां। ग्राम पंचायत गिरवा में आईजी के द्वारा गिरवा सेंट्रल बैंक, आर्यावर्त बैंक में औचक निरीक्षण किया गया। आईजी साहब के साथ गिरवां थाना इंचार्ज मनोज शुक्ला और पूरी टीम मौजूद रही। आईजी एसके भगत ने गिरवां सेंट्रल बैंक के बैंक मैनेजर से बातचीत की। बैंक की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहते हैं या नहीं यही आर्यवर्त बैंक में स्टाफ से बात की। कुछ उपभोक्ताओं से भी बातचीत कर बैंक की व्यवस्थाएं देखी। गिरवा में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को देखा। बैंक सीसीटीवी कैमरे चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे सभी को जांचा और परखा। पुलिस को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक नहीं होनी चाहिए।