महिला सुरक्षा के लिए चलाया गया मिशन शक्ति अभियान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

करनैलगंज (गोंडा)। छुट्टी के दिनों में भी गांव गांव पुलिस की पाठशाला चल रही है। महिला अपराधों, छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध व एसिड अटैक आदि की रोकथाम के लिये उत्तर प्रदेश शासन मिशन शक्ति अभियान चला रहा है। जिसे प्रभावी बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने व्यापक प्रचार-प्रसार करने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम गोनवा के दर्जिन पुरवा में चौपाल का आयोजन किया गया। महिला आरक्षी ज्योति राजभर व सुमन ने महिलाओं व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने के लिये प्रेरित कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिये जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही आत्म रक्षा के गुर भी सिखाये। सिपाही अभय प्रताप यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा डायल 112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि ।