ज्ञानवापी के अंदर मिले शिवलिंग पर साधु-संतों ने जताई प्रसन्नता

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। काशी में ज्ञानवापी के अंदर बाबा विश्वनाथ शिवलिंग स्थापित मिलने पर ब्रज के साधु-संतों धर्माचार्यों व हिंदू वादियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।काशी विद्त के प्रभारी व भागवताचार्य नागेंद्र महाराज ने कहा इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है राम कृष्ण शिव सत्य है और सत्य सुंदर होता है उसको न छुपाया जा सकता न दबाया जा सकता है। नागेंद्र महाराज ने माननीय सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट केंद्र सरकार व  योगी सरकार से मांग कि कृष्ण जन्मभूमि जहां भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हुआ था उस स्थान का शीघ्र सर्वे कराएं। 

धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गॉड व संरक्षक महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा ज्ञानवापी के अंदर शिवलिंग का मिलना हमारे हिंदू समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा 1 दिन अदालत के आदेश से वहां काशी विश्वनाथ का मंदिर नए सिरे से बनाया जाएगा।संघ के श्रीदास प्रजापति मथुरा के मामले में भी वीडियोग्राफी फोटोग्राफी व सर्वे कराए जाने की मांग की।स्वामी सत्यमित्रानंद ने आभार प्रकट किया।