पेयजल व विद्युत समस्या को दूर करने को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

-सांसद, विधायक ने अधिकारियों से की वार्ता

बांदा। नगर में विद्युत वं पेयजल संकट को देखते हुये सांसद आर0के0 सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से विद्युत अधिकारियों एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन दिवस के अंदर बंादा नगर की विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये। सदर विधायक के द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता को नगर के जर्जर विद्युत लाइनों को चिन्हित कर उनको बदलाने तथा जिन मोहल्लों में बार बार विद्युत तार गरम हो कर गिर रहे है उनमें डबल लाईन (सर्किट) बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिये कहा गया है। 

सांसद द्वारा विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन मोहल्लों में विद्युत भार अधिक है, ऐसे मोहल्लों के टाªन्सफार्मर की क्षमता में शीघ्र वृद्धि की जाये।सदर विधायक, सांसद एवं जिलाध्याक्ष संजय सिंह के द्वारा महा प्रबन्धक जल संस्थान एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान के साथ भूरागढ स्थित इंटेकबेल का मौके पर जा कर निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता गंगासागर सोनकर द्वारा जानकारी दी गयी कि भीषण गर्मी के कारण नदी की जल धारा बुरी तरह प्रभावित हो गयी है। विभाग के द्वारा कृत्रिम एवं अस्थायी तटबन्ध बनाकर नदी की धारा को मोडा गया है ताकि इंटेकबेल में शहर की सप्ला

ई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके। सदर विधायक द्वारा विगत तीन दिन पूर्व कैलाशपुरी, बन्योटा, कालू कुऑ आदि मोहल्लों में हुये विद्युत फाल्टों एवं बाधित जलापूर्ति पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं महा प्रबन्धक जल संस्थान से नराजगी प्रकट की गयी। कडी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। इस अवसर पर साथ में ब्लाक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अनुरूद्ध त्रिपाठी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता नगर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी युवा नेता अभिनव गुप्ता शीलू लखेरा समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।