ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया । और वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया । तथा वही पर कॉलेज की बहनों द्वारा मां शारदे की वंदना प्रस्तुत की गई।
और कार्यक्रम में आए हुये मुख्य अतिथि का स्वागत सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आर के वाजपेई विरल, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेई, सीनियर वर्ग वाइस प्रिंसिपल आर जे वर्मा, जूनियर वर्ग प्रिंसिपल अनंत रत्नम बाजपेई, वाइस प्रिंसिपल एकेडमी प्राइमरी अवनीश अवस्थी व सांस्कृतिक प्रमुख प्रतिभा सिंह द्वारा माल्यार्पण,स्मृति चिन्ह व उत्तरीय भेंट कर किया गया। तथा कॉलेज के रवि शुक्ल, सुशील वर्मा, रोहित सिंह, नवनीत पांडेय द्वारा भी मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया ।
और आभार प्रदर्शन डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर एवं संचालन शिशु भारती प्रमुख यशपाल वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कंप्यूटर प्रोजेक्ट वर्क में श्रद्धा, अग्रिम वर्मा, एंजल वर्मा, मुदिता वर्मा, मेहंदी प्रतियोगिता में अभव्य मिश्रा, कृष्णा सिंह, अंशिका रावत, पलक वर्मा, अंशिका सिंह, अनामिका वर्मा, रंगोली प्रतियोगिता में ईशानी सिंह, कन्हैया यादव, नीतू यादव, विपुल अवस्थी, प्रगति वर्मा, मुस्कान सिंह के समूह को निबंध प्रतियोगिता में आयुषी दीक्षित, आयुषी सिंह, आकृति कश्यप, पलक वर्मा, एंजल वर्मा, आस्था मौर्या, विकास वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर कुल 248 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।