बॉलीवुड के कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी को लेकर बीते दिनों कईं खबरें सामने आ चुकी हैं। साथ ही कहा गया कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि, दोनों इस महीने की शुरुआत में अर्पिता की ईद पार्टी में एक साथ शामिल हुए थे। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने ना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर और ना ही अपने ब्रेकअप पर अब तक कोई बयान दिया है। फिलहाल, दोनों ही अपने काम में बिजी रहते हैं। कियारा आडवाणी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में बिजी हैं।
तो वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्टर रोहिथ शेट्टी की फिल्म ‘इंडियान पुलिस फोर्स’ पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें, इन सभी खबरों के बीच दोनो के फैंस ने इनके बीच का एक लिंक खोज निकाला है। जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, एक्ट्रेस कियारा आडवानी अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने में जी-जान से जुटी हुईं हैं। तो फिल्म प्रमोट करने के दौरान कियारा अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाइव आईं थी। और सिद्धार्थ मल्होत्रा उनका लाइव देख रहे थे। इसके साथ ही कियारा की इस लाइव चल रही वीडियो पर कॉमेंट भी किया।
फैंस ने इस बात पर ध्यान दिया और उस दौरान का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद ये स्क्रीन शॉट काफी वायरल होने लगा। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस लाइव वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, कम ऑन। सिद्धार्थ के कॉमेंट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी का लाइव देखा और कॉमेंट भी किया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बॉयफ्रेंड जो अपनी गर्लफ्रेंड का सपोर्ट करता है”। साथ ही एक यूजर ने ये भी लिखा, “ये दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, सबसे अच्छी जोड़ी।”
इसके साथ ही इस स्क्रीनशॉर्ट को एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा, “सिद्दार्थ अपने ब्वॉयफ्रेंड होने के गोल को पूरा करते हैं और मैं सिड-कियारा की शादी दिखने के लिए तैयार हूं”। सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड में उनके साथ मेन लीड रोल में दिखाई देंगें। साथ ही करण जौहर की फिल्म ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ दिखाई देने वाले हैं।
साथ ही वहीं कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो भी इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। कियारा आडवाणी डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।