ऐसे क्या किया सलमान खान ने कि कंगना रनौत हो गई उनकी फैन, बोली अब मै नहीं कहूँगी ये बात...

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलवुड क्वीन कंगना रनौत जो अक्सर अपने मुँह से आग उगलती है, उसी कंगना के मुँह से इस वक्त बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लिए तारीफ के पुल बंध रहे है। इतनी ही नहीं कंगना तो भाईजान की फैन ही हो गई। आखिर ऐसा भी क्या हो गया कि एक्ट्रेस सलमान की तारीफ करने पर मजबूर हो गई? दबंग खान ने ऐसा क्या कर दिया जिसके चलते कंगना ने उन्हें अपना हीरो कह दिया ? आपको बता दे, कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ जल्द ही रिलीज होगी। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन मे बिजी है। ऐसे मे जब धाकड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे। सबको ट्रेलर काफी पसंद आया। 

लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी न तो फैंस और न ही कंगना को उम्मीद थी। दरअसल, ट्रेलर रिलीज के बाद कंगना को न सिर्फ फैंस का बल्कि बॉलीवुड का भी सपोर्ट मिला। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार सलमान खान ने खुद खुलेआम कंगना को सपोर्ट कर दिया। आपको बता दे, कंगना अबतक इस बात की शिकायत करती आई है कि उन्हें बॉलीवुड मे कोई सपोर्ट नहीं करता। उनकी फिल्मों की सितारे तारीफें तो करते है, लेकिन अक्सर पब्लिकली चुप्पी साध लेते है। ऐसे मे कंगना हमेशा इस बात को लेकर बॉलीवुड से नाराज रहती है, लेकिन इस बार सलमान ने एक्ट्रेस की ये नाराजगी भी दूर कर दी है। 

भाईजान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम और ट्विटर पर धाकड़ का नया ट्रेलर शेयर किया है। सलमान ने ट्रेलर शेयर करते हुए कंगना को और उनकी टीम को लक भी विश किया। जिसे देखने के बाद कंगना के तेवर ही बदल गए। जिस खान को कंगना अक्सर कोसती थीं, अब वो उन्हें ही थैंक्स बोलती नजर आई। एक्ट्रेस ने लगे हाथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलमान के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू मेरे दबंग हीरो... सोने के दिल वाले। मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। धाकड़ की पूरी टीम की ओर से शुक्रिया। बता दें कि कंगना और सलमान खान यू तो कई बार एक साथ नजर आ चुके है, चाहे वो बिग बॉस के सेट पर ही क्यों न हो। लेकिन इनकी दोस्ती की शुरुआत तब ही हो गई थी जब एक्ट्रेस दबंग खान की ईद पार्टी में नजर आईं।