तिंदवारी विद्युत सब स्टेशन की ओबीसी मशीन जली मची भगदड़

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा/तिंदवारी। कस्बे के विद्युत सब स्टेशन पावर हाउस की ओबीसी मशीन में आग लगने से वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जानकारी होने पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों ने किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन इससे कस्बे के साथ ही दर्जन भर गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। उधर मशीनों को सही करने का काम कर्मचारियों के द्वारा शुरू कर दिया गया है। फिलहाल बड़ी क्षति और हादसा होने से टल गया।पावर हाउस में तैनात कर्मी शिवराज सिंह चौहान एसएसओ ने बताया कि अचानक जौहरपुर, सिंहपुर फीडर की ओबीसी मशीन में आग लग गई।

 पावर हाउस में मौजूद कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह, श्रीचंद, दिनेश, मैयादीन और नगर पंचायत के कर्मियों ने सिलेंडर, बालू की सहायता से आग पर काबू पाया। गुरूवार करीब 2 बजे कस्बे के पावर हाउस में लगी ओबीसी  मशीनों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। मशीनों में हुए फाल्ट व आग को देखकर यहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भी भीड़ एकत्र हो गई। कर्मचारियों व लोगों की मशक्कत से लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मशीनों के जलने से कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि बड़ी क्षति या हादसा होने से टल गया।