कमलेश तिवारी के बेटे और भाई पर दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, केस दर्ज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में करीब 3 साल पहले हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और इस हत्याकांड से प्रदेश की योगी सरकार निशाने पर थी। तथा घटना के कुछ दिन बाद से कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी परिवार सहित सीतापुर जिले में अपने पैतृक गांव थाना महमूदाबाद के बन्नी में रहने लगे थे। और शनिवार रात करीब 10 बजे सत्यम तिवारी अपने चाचा सोनू तिवारी के साथ कस्बे की ही दुकान पर सामान लेने जा रहा था।

 और वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के दबंगों से किसी बात को लेकर पहले से सत्यम का विवाद चल रहा था। और  दुकान पर दबंग पहले से मौजूद थे। जब सत्यम और उसके चाचा पहुंचे । तो दबंगों ने चाचा - भतीजे से बहस करनी शुरू कर दी। और देखते ही देखते दबंगों ने सत्यम और उसके चाचा पर अचानक हमला बोल दिया। तथा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। और वही सत्यम तिवारी के सिर में गंभीर चोटें भी आई हैं। 

और दबंगों ने सत्यम और उसके चाचा को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। और उन्हें सीएचसी  में भर्ती कराया गया है। तथा हमले की जानकारी होने के बाद परिवार के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे । तब तक दबंग मौके से फरार हो गए थे। और उपरोक्त मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर  पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। तथा डॉक्टरों ने सत्यम और उसके चाचा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। 

और सत्यम ने अपने चाचा के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। और हमले का आरोप महमूदाबाद कस्बे के दबंगों पर लगा है। तथा पुलिस ने सत्यम की तहरीर पर 6 नामजद सहित अज्ञात अन्य लोगों पर FIR दर्ज की है। और वही पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।