-नगर निगम ने मंगलवार से शुरु किया नालियों में गोबर बहाने वालों के खिलाफ अभियान
सहारनपुर। खाली प्लाटों और नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों व पशु पालकों के खिलाफ मंगलवार से नगर निगम ने अभियान शुरु कर दिया। पहले दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब एक दर्जन डेयरी/पशु पालकों के चालान कर 11,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत ऐसे डेयरी संचालकों व पशु पालकों के खिलाफ अभियान शुरु किया गया जो नालियों में गोबर बहा रहे है या आस पास के खाली प्लाटों को कूड़ाघर की तरह इस्तेमाल कर वहां गोबर डाल रहे है। नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने करीब 25 घरों एवं डेयरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग एक दर्जन घरों एवं डेयरियों से गोबर नाली में बहता पाया गया।
डॉ.संदीप मिश्रा ने बताया कि बलियाखेड़ी ब्लॉक के पास रोहित विहार, हसनपुर कदीम, न्यू रुप विहार, माधव नगर व नूर बस्ती आदि क्षेत्रों में नालियों में गोबर बहाने वाले करीब एक दर्जन लोगों पर कार्रवाई करते हुए 11,500 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा फिर नालियों में गंदगी बहती दिखाई दी तो भारी जुर्माना लगाया जायेगा। डॉ.मिश्रा ने कहा कि नालियों में गोबर बहाने तथा खाली प्लाटों में गोबर जमा करने से ग्रीष्म ऋतु में कई तरह का संक्रमण फैलने का खतरा रहता है और अनेक बीमारियां जन्म लेती हैं। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक नीरज कर्णवाल, सोमकुमार, सुपरवाइजर राजकमल, विनोद व सुनील आदि भी मौजूद रहे।