दीपिका पादुकोण के लाइनर स्टाइल को फॉलो कर आप भी परफेक्ट आईलाइनर लगाने का तरीका जाने

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में वह बतौर ज्यूरी मेंबर  शामिल हुई हैं। ऐसे में बीते दिनों उनके लुक्स भी काफी चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्हें ब्लैक और गोल्डन रंग की साड़ी में देखा गया था। इस लुक के लिए दीपिका को काफी तारीफें मिल रही हैं। इसी के साथ उनका मेकअप भी काफी ज्यादा सुर्खियों में है। यहां हम बता रहे हैं दीपिका पादुकोण के बेहतरीन आईलाइनर लुक के बारे में जिनसे आप भी टिप्स ले सकते हैं। 

1) स्मोकी लाइनर 

बोल्ड लुक पाने के लिए डार्क स्मोकी स्टाइल का आइलाइनर लगया जा सकता है। कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट वॉक के लिए दीपिका ने ब्लैक और गोल्डन रंग की साड़ी के साथ बोल्ड आई मेकअप को चुना, जो काफी कमाल का लग रहा है। इसे आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकते हैं। चाहें को लाइट आईशैडो के साथ मोटा-मोटा डार्क लाइनर लगा सकते हैं। 

2) डबल विंग्ड आईलाइनर

एक्सपेरिमेंटल लुक के लिए आप भी डबल विंग्ड आईलाइनर को ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के स्टाइल से लगाया गया आईलाइनर काफी क्लासिक दिखता है। इसे आफ वेस्टर्न आउटफिट के साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। 

3) स्मज विंग्ड आईलाइनर 

इसे लगाने के लिए अपनी पलकों के ऊपर विंग्ड आईलाइनर लगाएं और फिर जेल आईलाइनर की मदद से आप वॉटर लाइन पर भी लाइनर लगाएं और विंग के साथ इसे जोड़ दें। जब एक बार लाइनर अच्छे से लग जाए को आईशैडो लगाने वाले ब्रश में काले रंग का आईशैडो सें और ब्रश की मदद से वॉटर लाइन वाले लाइनर को स्मज करें। 

4) बेसिक अरेबिक आईलाइनर

अगर आपको विंग्ड लाइनर पसंद नहीं है तो ये स्टाइल आपके लिए सबसे बेस्ट है। पलकों पर बारीक लाइन सा लाइनर लगाएं और फिर वॉटर लाइन को काजल से फिल करें। ड्रामैटिक इफेक्ट देने के लिए पलकों पर हल्का सा मस्कारा लगाएं। 

5) विंग्ड आईलाइनर

लुक को इंहेंस करने के लिए दीपिका ने अपने आईलाइनर को बाहर की तरफ लगाया है। इससे उनकी आंखों की खूबसूरत और भी ज्यादा बढ़ गई है। आकर्षित आंखों के लिए आप इस लुक को फॉलो कर सकते हैं। रेट्रो लुक पाने के लिए भी आप इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।