मऊ जिले के जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जनपद के समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में बृहद सफाई अभियान चलाया गया। इसके पूर्व भी कई बैठकों में जिलाधिकारी ने सफाई को लेकर समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सफाई अभियान के पूर्व एवं सफाई अभियान के बाद के फोटो भी उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे।
इसके क्रम में आज नगर पंचायत मोहम्दाबाद गोहना में रसूलपुर , सैयदवाड़ा फकीर बस्ती के पास, सैयदवाड़ा शाही मस्जिद के पास, रसूलपुर गंगाराम बगीचे के पास, महरूपुर पश्चिम इमामबाड़े के पास, महरुपुर गंगाराम बगीचे के पास सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत मधुबन में ककराडीह प्राथमिक विद्यालय के पास, खीरीकोठा पश्चिम, गांगेवीर लाल बहादुर के घर के पास, नगर पंचायत वलीदपुर में अंबेडकर पार्क, मन्दः सहित अन्य स्थल पर। नगर पंचायत कोपागंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्थल पर, नगर पंचायत घोसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्थल पर।
नगर पंचायत अदरी में मझवारा सहित अन्य स्थल पर। दोरीघाट में सरकारी हॉस्पिटल के पास, चौक गली के पास, राजेसुलतानपुर सहित अन्य स्थल पर नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में चौबेपुर सहित अन्य स्थल पर। नगर पंचायत मधुबन में मोहल्ला पाती, मधुबन सदर सहित अन्य स्थल पर। नगर पंचायत अमिला में हनुमान मंदिर, पांडे का पूरा सहित अन्य स्थल पर। चिरैयाकोट में मुं0 जमीन दुर्गा मलियाना मुहल्ला के पास सहित अन्य स्थल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के मलिक तहिरपुरा, डोमनपूरा, मुंशीपुरा सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर बृहद सफाई अभियान चलाया गया।