गाजीपुर: देश में बढ़ती महंगाई एवं स्थानीय सात सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सरजू पांडेय पार्क में दिया गया। इसका नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड अमेरिका यादव ने की। धरना प्रदर्शन के पश्चात उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई एवं स्थानीय जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष जनार्दन राम ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर है। महंगाई के कारण गरीबों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह सरकार गरीबों की नहीं सोच रही है बल्कि कारपोरेट घरानों की सरकार है। उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की हालत काफी दयनीय हो गई है।इस सरकार में हर तरफ लूट मची हुई है। कोई भी कार्य बिना चढ़ावा दिए नहीं हो रहा है। बुलडोजर संस्कृति ने गरीबों, महिलाओं, असहायों पर ज़ुल्म ढाना शुरु कर दिया है। पुलिस घरों में घुस कर महिला व पुरुष का उत्पीड़न कर रही है। माफियाओं पर भेद भाव के आधार पर कार्यवाही कर रही है।इस अवसर पर डा.रामबदन सिंह,डा. इकबाल अहमद,सुदामा राम, अंबिका चौहान, सुनील कुमार यादव, बीरेंद्र प्रताप सिंह,बिबेक यादव,प्रवीण कुमार एडवोकेट,रमापति,बच्चेलाल यादव, शशिकांत सिंह,अंगद यादव आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता रामबदन सिंह एवं संचालन ईश्वर लाल गुप्ता ने किया।