नवनीत सिंह के महामंत्री बनने पर खुशी, हुआ स्वागत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लालगंज प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई द्वारा शिक्षक नेता नवनीत सिंह को जिला महामंत्री बनाये जाने पर स्थानीय शिक्षकों में गुरूवार को खुशी का माहौल दिखा। बाबागंज विकासखण्ड के भीख दुबे का पुरवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नवनीत के महामंत्री बनने पर नगर में साथी शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शिक्षक नेता दीपक पाण्डेय के संयोजन में हुए कार्यक्रम में नवनियुक्त महामंत्री नवनीत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का कहीं से भी उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक हितों मे संघ को अब संघर्ष का मजबूत कलेवर हासिल होगा। कार्यक्रम के सह संयोजक अजय त्रिपाठी ओमी ने नवनीत के मनोनयन पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्र ने किया। इस मौके पर विनय सिंह, अशुतम सिंह, प्रफुल्ल पाण्डेय, आलोक सिंह, संदीप यादव, सुनील सिंह चौहान, शैलेन्द्र शुक्ल आदि रहे।