कृतिका सेंगर धीर और निकितिन धीर बने मम्मी पापा, स्टार कपल के घर आई नन्ही परी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के थंगाबली यानि निकितिन धीर और उनकी वाइफ कृतिका सेंगर के घर नन्हा मेहमान आ गया है। इस स्टार कपल के घर आज यानि 12 मई को नन्ही परी ने जन्म लिया है। कृतिका ने अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी को जन्म दिया है। यह स्टार कपल अब एक बेटी के मम्मी-पापा बन गए है। इस कपल ने नवंबर महीने में अपने माता-पिता बनने की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। फिलहाल दोनों ने इस बात की जानकारी नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर एक पैपराजी अकाउंट से यह गुड न्यूज शेयर की गई है।

दरअसल, जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह गुड न्यूज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस खबर को मिलने के बाद से ही कपल के चाहने वालों ने दोनों को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्टार कपल के फैंस इस बात से काफी ज्यादा खुश है और वह दोनों को कॉमेंट के जरिए शुभकामनाएं भी दे रहे है। 

बता दें कि मां बनने की खुशखबरी को लेकर कृतिका ने कहा था कि-निकितिन एक बादल पर है और मुझे नंबर भी नहीं पता! वो एक पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित है और मैं बेहद धन्य और आभारी महसूस करती हूं कि मैं जल्द ही मां बनूंगी। ये एक नया चरण है और हमारा पूरा परिवार इस नए मेम्बर के आने का इंतजार कर रहा है। ये हमारे जीवन में एक नया चौप्टर होगा क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है। हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और ये हमारे लिए एक बड़ा आश्चर्य था। हम खुशी से झूम उठे और हमारे परिवार इसे लेकर बेहद खुश हैं।

इस कपल की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। सालों पहले निकितिन के पिता ने उनकी और कृतिका की पहली मुलाकात करवाई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 2014 में दोनों ने सात फेरे ले लिए। शादी के लगभग 8 बाद कृतिका सेंगर की सूनी गोद भर गई है।