प्रधानों व ग्राम सचिवों को सरकार की योजनाएं पहुंचाने को किया प्रेरित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

-बबेरू ब्लाक सभागार में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के चेयरमैन ने की गोष्ठी 

बांदा/बबेरू।  गुरुवार को विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल की आध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विकास बोर्ड के चेयरमैन अयोध्या सिंह पटेल ने विकासखंड बबेरू के 61ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम सचिवों एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की। उन्होंने सरकार की हर योजना का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर मिनी सचिवालय बनाये गये हैं। 

रोस्टर के मुताबिक सभी सचिव कार्यालय पर बैठे कार्यालयों से ही जन्म, मृत्यु,परिवार रजिस्टर की नकल के अलावा जो भी गांव से संबंधित कागजों को ग्रामीणों को आवश्यकता है उन्हीं पंचायतों से दिया जाए। ग्रामीणों को चक्कर काटने के लिए मजबूर न करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रधानों एवं सचिवों ने मनरेगा के भुगतान के बारे में अपनी बात को कही तो उन्होंने कहा कि यह समस्या पूरे जिले में सुनने को आ रही है। इस पर पत्र लिखकर शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा। 

प्रधानों ने कर्मचारी, सफाई कर्मचारी सहित तमाम बिंदुओं पर अपनी समस्याएं रखें जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। साथ यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने हर गरीब को कच्चा मकान से पक्का मकान जो देने की योजना बनाई है। उस योजना के तहत पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले और उन्हें हर संभव उपलब्ध कराया जाए। 

साथ चेतावनी दी कि सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक ग्रामीणों को होनी चाहिए ग्रामीणों की एक शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, एडीओ पंचायत सूरजपाल यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहित प्रधान व सचिव मौजूद रहे।