पीलीभीत। छुट्टा पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं वही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए उनकी रखवाली कर रहे हैं। सड़कों पर छुट्टा पशुओं की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। विधानसभा चुनाव में छुट्टा पशुओं का मुद्दा खूब चला गया भाजपा सरकार ने प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा आने पर गौशालाओं के निर्माण की बात कही जिसको लेकर योगी सरकार की सजगता दिखाई दे रही है। मरौरी ब्लॉक के मोहनपुर ग्राम पंचायत के गांव खाई खेड़ा में गोवंश आश्रय केंद्र का सोमवार को फीता काटकर बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्ता नंद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गोवंश आश्रय केंद्र बनने से ग्रामीणों को छुट्टा पशुओं से निजात मिलेगी। विधायक ने कहा योगी सरकार की प्राथमिकता है कि गोवंश पशुओं का संरक्षण किया जाए और उन्हें गौशालाओं में भिजवाया जाए जहां पर उन्हें चारा और उनकी देखभाल हो सके। स्वामी ने कहा की योगी सरकार में किसानों को गोवंश के पशुओं को से छुटकारा दिलाया जाएगा जिससे उनके खेतों में खड़ी फसल में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके मोहनपुर में बने गोवंश के आश्रय केंद्र में 30 गोवंश रखने की क्षमता है। आश्रय केंद्र बनने से किसानों की भी आज जग गई है कि अब उनको फसलों में होने वाले नुकसान नहीं होगा किसानों ने बरखेड़ा विधायक का आभार व्यक्त किया वही प्रदेश की योगी सरकार की सराहना की ।इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
गौवंश आश्रय केंद्र का बरखेड़ा विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क