सहारनपुर। दालमंडी पुल स्थित सदर बाजार मार्केट में आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष में एक भव्य रुप से मीठी छबील का आयोजन किया गया जिसमें सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन ने आज हजारों लोगों को तपती, चिलचिलाती गर्मी से राहत देने को लेकर मीठा जल पिलाया और लोगों को प्यास से राहत दिलाई इस बारे में जानकारी देते हुए बाजार एसोसिएशन के जेंटल गुप्ता ने बताया की हम हर वर्ष आज के दिन मीठी छबील शिविर का आयोजन करते हैं उनका कहना था कि सुबह हमने छोले और आलू का प्रसाद वितरित किया उसके बाद अब मीठी छबील लगाई गई और आगे भी इसी प्रकार सेवार्थ कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम में उनके साथ अर्जुन गुप्ता, शिव गुंबर,संजय दुग्गल,तरुण सचदेवा,अविनाश कुमार,रविंद्र कुमार.सचिन आदि लोग मौजूद रहे।
चिलचिलाती धूप में मीठी छबील लगाई
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क