बॉलीवुड में अक्सर ही हीरोइन्स को उनके फिगर की वजह से सुनने को मिलती है। फिल्मी दुनिया का हमेशा से यही कायदा रहा है की एक हीरोइन रंग में गोरी, कठीले और तंग फिगर वाली लम्बी कद काठी की दुबली पतली लड़की होनी चाहिए। सिनेमा के लिए किसी भी लड़की को हीरोइन होने के लिए यही माप दंड सदियों से चलते आ रहे है। फिल्मो का दौर बदला और पीढ़ियां भी धीरे धीरे बदली। मानसिकता को बदलने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन अब हीरोइन होने के लिए सिनेमा के माप दंड बदल गए है। फिल्मो में हीरोइन होने के लिए आज के टाइम में भी आसान नहीं है। दबंग फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने हीरोइन्स के बॉडी शेप पर आने वाले लोगो को कमैंट्स के बारे में कहा।
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में हुमा कुरैशी के साथ फिल्म डबल पहद की है जिसमें शरीर के साइज की बात की जाएगी। फिल्म में कॉमेडी को डोज भी लगने वाला है। फिल्म के लिए आयी सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग को लेकर बात कही है। सोनाक्षी ने कहा की अपने करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने और हुमा कुरैशी ने बॉडी शेमिंग को लेकर कई बाते सुनी है। उन्होंने ये भी कहा की लोग उनके बारे में अलग अलग बाते करते थे और ये अब भी खतम नहीं हुई है। सोनाक्षी ने इस पर बात करते हुए कहा श्जब हम दोनों के पास स्क्रिप्ट आई तो यह घर पर इतना जोरदार हिट हुआ।
मैं उस फिल्म को हुमा के अलावा किसी और के साथ कभी नहीं करती । यह हम दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बॉडी और वेट शेमिंग हम दोनों के जीवन में सालों से होते आ रहे हैं। सोनाक्षी ने आगे कहा यह इस लाइन में हमारे करियर की शुरुआत से हुआ है, और यह अब भी होता है। यह रुका नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस आकार के हैं, लोग हमेशा इसकी चर्चा करते हैं, जो मुझे लगता है कि अब अनावश्यक की सीमा है। हम लिंग, रंग और नस्ल के आधार पर भेदभाव को खत्म करने के बारे में अंतहीन बात करते हैं।
हुमा के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कहा की वह दोनों एक दूसरे के बहुते क्लोज है और जब फिल्मकार मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म के बारे में सोचा तो उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के लिए ही ये फिल्म सोची थी। डबल एक्सएल में अभिनेता जहीर इकबाल भी हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स के गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज बना रहे है। फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज होगी।