रवि किशन के छोटे भाई के रोल में फ़िल्म डिसेंट बॉय में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं ऎक्टर जीत राय दत्त

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ऎक्टर जीत राय दत्त की चर्चा इन दिनों फ़िल्म डिसेंट बॉय की वजह से हो रही है, जिसमें उन्होंने रवि किशन के भाई की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ उनकी यह फ़िल्म डिसेंट बॉय आई है, जो काफी पसन्द की जा रही है। इसके मुख्य कलाकार हैं रवि किशन, जीत राय दत्त, गोविंद नामदेव। फ़िल्म में रवि किशन का किरदार निगेटिव है और वह स्कूल की जमीन पर एक मॉल बनाना चाहते हैं। उनके छोटे भाई जीत राय दत्त अपने पिता जी गोविंद नामदेव की बात सुनते हैं। गोविंद नामदेव चाहते हैं कि स्कूल बना रहे उस जगह पे मॉल न बने। लेकिन जीत राय दत्त रवि किशन से डरते हैं, छोटा भाई है तो बड़े भाई की रेस्पेक्ट करता है। बिज़नस पॉइंट के हिसाब से फ़िल्म के दूसरे विलेन की बहन से रवि किशन अपने छोटे भाई की शादी कराना चाहते हैं मगर गोविंद नामदेव इस रिश्ते के खिलाफ हैं। रवि किशन मॉल बनाना चाहते हैं और गोविंद नामदेव और जीत राय दत्त स्कूल बचाना चाहते है, इस बीच एक प्यारी सी लव स्टोरी भी चलती रहती है।

जीत राय दत्त एक साधारण परिवार से हैं। रियल ज़िंदगी में इतना ड्रामा है कि ऐक्टिंग में वह कब आए उन्हें पता ही नहीं चला. बतौर एक्टर कमांडो 2 उनकी पहली फ़िल्म थी। साउथ की एक फ़िल्म भी की, उसके बाद फिल्मे मिलना शुरू हो गई. वह हमेशा अपने रोल को ध्यान में रखते हैं। उसकी तय्यारी शूट से 1 महीने पहले शुरू कर देते हैं। ऐक्टिंग उनके लिए सबकुछ है। कमांडो 2 के अलावा सबरंग, द पास्ट, प्रेमा बारहा, मिमी, मैक्सी, शोणाया, स्केरी फारेस्ट और डिसेंट बॉय जैसी उनकी कई फिल्मे रिलीज हो गई है। 

उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में ज़ेहन, किक बॉक्सर, नारी, पाप कल्चर का नाम उल्लेखनीय है। वह अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं "वो मुझे प्यार करते है और मेरा काम पसंद करते है इससे मुझे और काम करने की प्रेरणा मिलती है।"

उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स देवानंद, गुरु दत्त, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना हैं, जिनसे उन्हें एक्टिंग की प्रेरणा मिलती है।

उनके फेवरेट बॉलीवुड डायरेक्टर्स ओम प्रकाश मेहरा, राजा मौली, विशाल भारद्वाज और अनुराग बसु हैं, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं। आजकल काफी वेब सीरीज बन रही हैं उन्होंने भी द पैराडॉक्स, गेम ऑफ मर्डर, हैकर सहित कई सीरीज में अभिनय किया है।