चेकिंग में चोरी की बाईक के साथ दो लोग गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलिया। बांसडीह पुलिस की चेकिंग में चोरी की बाईक के साथ दो को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया पुछ ताछ मे युवकों ने और चोरी के वाहनो को बताया कि हम लोग चोरी कर बिहार मे बेचने का काम करते हैं। इनकी निशानदेही पर पांच बाईक बरामद।गिरफ्तार युवक बांसडीह वार्ड संख्या  नौ के विशेष तिवारी व बंकवा पतिसा निवासी  अंशुमान पांडेय से वाहन चोरी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा यहां पर चुराये गए वाहन को बिहार तथा बिहार से चुराये गये वाहन को यूपी में बेचते है। जांच में मोटर साइकिल पर ट्रैक्टर का नम्बर होना पाया गया। 

निशानदेही पर अन्य तीन चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व उ0नि0 श्री रमाशंकर  सहित अन्य पुलिस बल था।पुछताछ में बरामद मोटर  साइकिल हीरो होण्डा लाल रंग पंजीकरण संख्या BR29JA6417 ,मोटर  साइकिल हीरो  होण्डा स्पलेण्डर प्लस पंजीकरण संख्या UP60H8602 ,मोटर साइकिल बजाज सिटी 100 पंजीकरण संख्या UP60F7136 ,मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर पंजीकरण संख्या UP64J6370  बरामद हुआ।