महमूदाबाद में सीता ग्रुप आफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान का हुआ स्वागत , छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में स्थित सीता ग्रुप आफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान का हुआ स्वागत , छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत किया । और वही इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्था की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वाणी वंदना प्रस्तुत की गई। संस्था के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। 

अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख आरके वाजपेयी ने किया। संचालन शिक्षक यशपाल वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। वही एमएलसी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू, माता-पिता का सम्मान करने वाला जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। किसी भी संस्था को खड़ा करके उसे बढ़ाने का दर्द मुखिया ही समझ सकता है।

 समाजसेवा करने की भावना बचपन से ही होनी चाहिए। छात्र जीवन में छोटे-छोटे कार्य सेवा के रूप में करने चाहिए। काई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। छोटा-बड़ा कार्य उन लोगों के लिए होता है जो घमंड में जीते हैं। तथा उन्होंने अपने छात्र जीवन की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि अपने जीवन के अनेक संघर्षों से भरे संस्मरण उपस्थित छात्र-छात्राओं साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वयं के कार्यों के साथ समाज की सेवा के लिए कुछ न कुद अवश्य करें क्योंकि आप सभी को उन्नति का रास्ता इसी माध्यम से मिलेगा।

 जीवन में किसी भी प्रकार का घमंड न करके सभी की सेवा के लिए सहजता से तत्पर रहना चाहिए। सम्मान समारोह में चार दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं व आधा सैकड़ा समाजसेवियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में अटल आर्ट कंपटीशन, प्रकृति चित्रण सहित हिन्दी मीडियम और इंग्लिश मीडियम जूनियर वर्ग में सम्पन्न हुई वार्षिक परीक्षा में सांत्वना स्थान पाने वाले 150 छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान महमूदाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष गणेश वर्मा, मंत्री रोहित  सिंह, पहला प्रधान संघ अध्यक्ष मीनू वर्मा, मंत्री दिलीप वर्मा, फिरोज अहमद, विकास कुमार, लायर्स ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश गुप्त, पूर्व महामंत्री सरोज शुक्ल, स्वाती सेवा संस्थान की आरे से डा. एमणि मिश्र, ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल, उमेश वर्मा, गायत्री परिवार के रामसिंह, रमेश वर्मा, मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति के उमेश वर्मा, शिवदास पुरवार, राजेंद्र मुंशी, महराज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ महमूदाबाद अध्यक्ष हंसराज वर्मा, उपाध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा, पालिका के वरिष्ठ सभासद व संघ अध्यक्ष चक्र सुदर्शन पांडेय, महमूदाबाद अवध पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारो आदि ने एमएलसी पवन सिंह चौहान का माल्यार्पण, बैज अलंकरण करने के साथ उत्तरीय व स्मृतिचिंह भेंटकर स्वागत किया। वहीं पवन सिंह ने एसआर ग्रुप की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व समाजसेवियों का भी सम्मान किया।