203 का परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां व परामर्श दिया
सहारनपुर। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की मंडल टीम के तत्वावधान में आयोजित तीसरे निःशुल्क नेत्र दांत,होम्योपैथिक व स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 203मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श व मुफ्त दवाइयां वितरित की गयी ।
लेबर कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष अशोक पुण्डीर, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पुण्डीर, समाजसेवी अमरनाथ सिंह मंडल उपाध्यक्ष ,रतन सिंह यादव मंडल सचिव, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने परंपरागत ढंग से किया।
शिविर में सरकारी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर आर एस सेंगर, डॉ0 एस पी सिंह, डॉक्टर वीरेश्वर सिंह, डॉक्टर मयंक सेंगर ,डा.आशीष, डाक्टर बबलू सिंह द्वारा लगभग 203 मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त दवाई भी दी गई । इस दौरान समाजसेवी अशोक पुण्डीर व कुलदीप सिंह पुंडीर ने कहा कि संगठन का तीसरा शिविर आयोजित कर क्षेत्र के सैंकड़ों व्यक्तियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई संगठन जैसे समाज के हर उस व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ दिलाना है जो इस दौर में अपना इलाज कराने में अक्षम है।
उन्होंने कहा संस्था हमेशा सामाजिक कार्य करती रहेगी। शिविर में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव कानूनी सलाहकार, प्रदेश महिला विंग, जिला, महानगर, के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के कार्य में पूरा सहयोग किया।