राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में कुटुंब प्रबोधन का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रविवार 01 मई को सायंकाल 05:30 बजे मऊ नगर के आरएस पैलेस के सभागार में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कुटुंब प्रबोधन के प्रमुख मनोज कुमार वैद्य ने बताया कि कार्यक्रम में 1000 स्वयंसेवक अपने परिवार के साथ प्रतिभाग करेंगे व कार्यक्रम के मुख्यातिथि आरएसएस गोरक्ष प्रांत प्रचारक सुभाष जी होंगे। श्री वैद्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारा परिवार सनातन परंपरा के आज के आधार पर चले, हमारा परिवार एक स्वस्थ्य मानसिकता के साथ चले, हमारा परिवार टीवी व मोबाइल का विवेकपूर्ण प्रयोग करें, परिवार के प्रति सबकी संवेदनशीलता व क्षमाशीलता बढ़े, देहबल, मनोबल व बुद्धि बल व धनबल से सम्पन्नता बढ़े। हमारा परिवार आनन्दित परिवार को लेकर निरन्तर आगे बढ़े।