Purple cap in IPL 2022: युजवेंद्र-नटराजन के 12-12 विकेट; फिर भी क्यों है चहल के पास पर्पल कैप ?

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

Purple cap in IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 28वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किया। अपने इस प्रदर्शन के बाद नटराजन के अब 12 विकेट हो गए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के भी 12 विकेट है और इस समय आईपीएल 2022 की पर्पल कैप चहल के ही पास मौजूद है। युजवेंद्र और नटराजन के एकसमान 12-12 विकेट हैं, फिर भी चहल के पास पर्पल कैप बरकरार है क्योंकि चहल ने नटराजन से एक मैच कम खेले है। इसके अलावा चहल ने नटराजन के मुकाबले रन भी कम दिए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। कुलदीप के पांच मैचों से 11 विकेट है। वह अब चहल और नटराजन के 12 विकेटों से केवल एक ही विकेट दूर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान और बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के भी 11-11 विकेट हैं। ये गेंदबाज भी टॉप-5 में हैं और पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रवेन ब्रावो 6-6 मैचों में 10-10 विकेटों के साथ क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं, पंजाब किंग्स के राहुल चाहर और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक भी 6-6 मैचों में 9-9 विकेटों के साथ क्रमश: आठवें और नौवें नंबर पर कामय है। उनके अलावा गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी छह मैचों में आठ विकेट लेकर टॉप-10 में बरकरार है।