Orange cap in IPL 2022: तूफानी पारी के बाद भी डेविड मिलर ऑरेंज कैप से दूर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

Orange cap in IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर डेविड मिलर ने इस मुकाबले में नाबाद 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि अपनी इस तूफानी पारी के बावजूद मिलर ऑरेंज कैप से काफी दूर हैं। मिलर के छह मैचों से 193 रन हो गए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 14वें नंबर पर है। मिलर ने मुकाबले में 51 गेंदों पर आठ चौके और 6 छक्के लगाए।

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर अभी भी सबके बॉस बने हुए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है। बटलर ने अभी तक खेले 5 मैचों में 68 की औसत से 272 रन बनाए हैं, वहीं केएल राहुल के नाम 6 मैचों में 47 की औसत से 235 रन दर्ज है। राहुल अब आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूची में बटलर से 37 रन पीछे है और वह दूसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्रया पांच मैचों में 228 रनों के तीसरे और चेन्नई सुपर  किंग्स के शिवम दुबे पांच मैचों में 207 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन एक बार फिर से ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में पहुंच गए हैं। लिविंगस्टन के छह मैचों में 224 रन हो गए हैं। लिविंगस्टन ने हैदराबाद के खिलाफ 33 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।