IPL 2022: अंक तालिका में पहले स्थान पर राजस्थान, पृथ्वी शॉ ऑरेंज कैप की रेस में

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आईपीएल 2022 का आधा सीजन खत्म हो चुका है। हैदराबाद और गुजरात को छोड़कर बाकी सभी टीमें 14 में से सात मैच खेल चुकी हैं। इसके बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। हालांकि, दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात ने उससे एक मैच कम खेला है और अपना अगला मैच जीतने पर गुजरात की टीम फिर से अंक तालिका में पहले स्थान पर आ सकती है। बैंगलोर की टीम के पास भी 10 अंक हैं, लेकिन रन रेट कम होने के कारण यह टीम तीसरे स्थान पर है। ये तीनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बाकी टीमों से आगे निकल चुकी हैं। मौजूदा समय में हैदराबाद चौथी टीम है, जो प्लेऑफ की रेस में आगे है। 

वहीं मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। चेन्नई के लिए भी हर मैच करो या मरो का रह गया है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और छह टीमों का सफर लीग मैच में ही खत्म हो जाएगा। इसमें चेन्नई और मुंबई का होना लगभग तय है। इन दो टीमों के अलावा दिल्ली, पंजाब और कोलकाता के लिए भी प्ले ऑफ की राह मुश्किल है। लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ की दावेदारी पेश कर रही है। 

अंक तालिका की स्थिति

दिल्ली पर जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ चुकी है। हालांकि, दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात के पास अगले मैच में ही जीत हासिल कर पहला स्थान हालिस करने का मौका रहेगा। बैंगलोर तीसरे और लखनऊ चौथे स्थान पर बनी हुई है। पांचवें स्थान पर काबिज हैदराबाद भी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। इसके बाद छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली, सातवें पर मौजूद कोलकाता और आठवें स्थान पर काबिज पंजाब के लिए प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो चुका है। 

आखिरी दो स्थानों पर मौजूद चेन्नई और मुंबई की टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। मुंबई बाकी सात मैच जीतने के बाद भी 14 अंक ही हासिल कर पाएगी और बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहेगी। वहीं चेन्नई बाकी सात मैच जीतने पर 18 अंक हासिल कर सकती है और प्लेऑफ में जगह बना सकती है। 

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं लोकेश राहुल ने 265 रन बनाए हैं और बटलर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दिल्ली के पृथ्वी शॉ भी ऑरेंज कैप की रेस में आ चुके हैं। 

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। उन्होंने सात मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप यादव दूसरे नंबर और ड्वेन ब्रावो तीसरे नंबर पर हैं।