CSK vs PBKS Predicted Playing XI: चेन्नई और पंजाब में होगा 38वां मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

CSK vs PBKS Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मैच आज 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और पंजाब की हालत इस सीजन में सही नहीं रही है। विजयी शुरुआत के बाद पंजाब को हार झेलनी पड़ी है जबकि चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। पंजाब ने इस सीजन में 7 में 3 जीते हैं आर चार हारे हैं। इनमें से उसे पिछले दो मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। 

पंजाब को पिछले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स इस अहम मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो की जगह भानुका राजपक्षे को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। बेयरस्टो ने इस सीजन में चार मैचों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। दिल्ली के खिलाफ भी वह आठ गेंदों पर केवल नौ ही रन बना सके थे। टीम को लियाम लिविंगस्टन से एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जोकि इस सीजन में अब तक कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को मात दी थी। उस मुकाबले में चेन्नई को अंतिम 4 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने जयदेव उनादकट के ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। सीएसके को आगे भी धोनी से इसी तरह की धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पिछले मैच में भी तीन विकेट चटकाए थे और टीम उन्हें इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहेगी।

चेन्नई और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।