क्यों मलाइका को कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया,सेल्फ मेड हैं वो

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बानी रहती हैं। एक्ट्रेस के अकसर रिलेशनशिप के भी चर्चाए सुर्खियों ने बना रहता हैं। अभी हाल ही में मलाइका भीषण एक्सीडेंट से ठीक होकर काम पर वापसी कर ली हैं। लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ  की बात करने जा रहे हैं। दरसअल मलाइका की शादी साल 1998 में एक्टर अरबाज खान से हुई थी। यह शादी पूरे 19 साल चली जिसके बाद अरबाज और मलाइका का तलाक हो गया था। मलाइका को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है।  और  फिल्म ‘दिल से’ का सॉन्ग ‘छईयां-छईयां’ हो या फिल्म ‘दबंग’ का आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम’ मलाइका का जादू दर्शकों पर बखूबी चला था। हालांकि, बावजूद इसके मलाइका को एक बार कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया बल्कि वो सेल्फ मेड हैं।  

दरसअल बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से फेमस राखी सावंत ने एक बार कहा था कि सलमान खान की फैमिली से जुड़े होने के कारण मलाइका के ऊपर ‘आइटम गर्ल’ का ठप्पा नहीं लगा था लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा मौके इसलिए मिले क्योंकि वो खान फैमिली से जुड़ी हुई थीं। वही राखी सावंत के इस बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए मलाइका ने कहा था, ‘यदि ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम नंबर करना चाहिए, खासकर उनमें जिन फिल्मों में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस रहता है’ वही मलाइका ने आगे कहा कि, ‘सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है बल्कि मैं सेल्फ मेड हूं’ . वही अब जब मलाइका ने खान परिवार से खुद को पूरी तरह से अलग कर दिया हैं।  और अब वो परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अपना नाम जोड़ते हुए नहीं सुनना चाहती हैं। वेल अब दोनों की कपल अरबाज खान और मलाइका दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हो गए हैं। मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं तो वहीं, अरबाज खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।