स्वास्थ निश्चित प्रगति सुनिश्चित के अंतर्गत किया गया ब्लॉक स्वास्थ मेला का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फूलपुर/आजमगढ़। भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ निश्चित प्रगति सुनिश्चित अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में सभी ब्लाकों में स्वास्थ मेले के आयोजन 18 अप्रैल से किया गया इस क्रम में फुलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत  फरहान कान्वेंट स्कूल में स्वास्थ मेले का भब्य आयोजन हुआ। जिसमें सम्बंधित सभी  चिकित्सकों ने अपने अपने केविन  में बैठ कर हजारों लोगों का इलाज किया वहीं फुलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक  डॉ0 एस पी तिवारी ने बताया की आज से सरकार द्वारा चलाये जा रहे ब्लॉक स्वास्थ मेला कार्यक्रम का सुभारम्भ है जो जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी महोदय के निगरानी में चल रहा है। यहाँ हमारे स्वास्थ विभाग के तरफ से सभी मरीजों को मुफ्त सेवा प्रदान की जा रही है। 

जिसमे स्वास्थ देख भाल,निशुल्क जाँच,निशुल्क दवाईयाँ,एबीएचए(स्वास्थ आईडी),टेली कंसल्टेंशन,मधुमेह, रक्तचाप,मुहँ का कैंसर,मोतियाबिंद की जांच और इलाज ,योग और ध्यान  सुबिधा के शाथ शाथ जिन गरीबो के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी यही पर की गयी हैं जहाँ कार्यक्रम की देख रेख  कर रहे डॉ0 अजीम व ए सीएमओ डॉ0 संजय गुप्ता ने कहा कि हमारे यहाँ स्वास्थ मेले मेंअब तक करीब 2 हजार लोगों को जांच कर दवा दी गयी है और हम सभी लोगों का पूरा प्रयास है की सभी मरीजों को बेहतर इलाज व सेवा उपलब्ध कराया जाय। वहीं ब्लॉक स्वास्थ मेला कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपजिलाधिकारी फुलपुर, ग्राम विकास सचिव बृजेश कुमार,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद ,दन्त रोग विशेषज्ञ श्री मति अश्वनी मिश्रा,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 राम आशीष यादव,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 कुंदन,फिजिशियन रोग विशेषज्ञ डॉ0 अखिलेश व अन्य दर्जनों कर्मचारी व हजरों लोग आदि।