युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कौशल विकास योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं रोजगार से संबंधित बैठक जिला कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि रोजगार का एक संकट है बहुत सारे विद्यालय हम खोल डाले हैं हर साल लगभग 22 हजार बच्चे पास आउट होते हैं विद्यालय में पढ़ा कर अपना फर्ज न निभाएं उसको उस लायक बनाएं कि वह अपने पैर पर खड़ा हो सके। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसा प्रशिक्षण दे जिससे अपना खर्च तो निकाल ले। इसी के तहत कौशल विकास योजना जो संचालित है।
उन्होंने आईटीआई मानिकपुर के प्रधानाचार्य बीके तिवारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालय को एक पत्र लिखें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को ऐसा पढ़ाना चाहिए कि छात्र आईएएस और पीसीएस न हो तो प्रशिक्षण लेकर कुछ कर सकें। यह चिंता का विषय है कि सरकार सबको पैसा देती है हम लोग कुछ लायक नहीं बना पा रहे हैं आप लोग इसमें भागीदारी करें अगर हम लोग 50/ 100 बच्चों को तैयार कर देंगे तो आप लोगों की सच्ची श्रद्धा होगी।
उन्होंने बताया कि 14 से 35 वर्ष के युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है छात्र/छात्राओं के अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाता है बहुत से छात्र ऐसे हैं जो हाई स्कूल करने के बाद छोड़ देते हैं जो मुख्यधारा से हट जाते हैं उनको इस में जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्य से कहा कि इन बच्चों के लिए दो //तीन कमरों में व्यवस्था कर उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। आप लोग इसमें सहयोग कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी से अमित आसेरी ने कहा कि हम चाह रहे हैं की डिमांड और सप्लाई साथ हो।
जो दसवीं के बाद बच्चे पास आउट कर जाते हैं उन्हें आपके स्कूल जहां स्पेस हो बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। यहां से बच्चे प्लेसमेंट प्राप्त करते हैं आपके जनपद में बहुत से कार्य है जैसे जल जीवन मिशन, इलेक्ट्रिशियन आदि की जरूरतें रहती हैं इससे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है जो लोग इस में जुड़ना चाहते हैं इसमें जुड़कर इसका प्रचार प्रसार करें मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग इसमें जोड़ने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम एवं समस्त विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।