युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। सेंट थॉमस चर्च में आज गुड फ्राइडे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फादर संजय एविल सिंह ने सर्वप्रथम प्रार्थना कराई इसके पश्चात प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ाए जाने और दुख भोग की घटनाओं को याद किया उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मानव जाति के पापों को लेकर सलीब पर चड गए और मृत्यु को प्राप्त हुए तीसरे दिन मृत्यु को हराया कर जीवित होकर पाप को हरा दिया और मृत्यु पर विजय प्राप्त की फिर प्रार्थना कराई गई इस प्रार्थना में मुख्य रूप से अमित सेन,अरुण डेनिस.अमित कुमार, मूनपैट्रिक,अक्षय.दिव्या.मेरी आदि लोग मौजूद रहे।