तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स से लता मंगेशकर को लेकर हुई इतना बड़ी चूक कि मांगनी पड़ गई माफी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालो से फैंस को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो की सबसे बड़ी खास बात है कि शो के मेकर्स कहानी को इस तरह से दिखते है कि लोगो को एंटरटेनमेंट के साथ ज्ञान भी मिलता है। इस शो के जरिये इंसानियत, एकता और समाज के प्रति जिम्मेदरी का भी एहसास कराया जाता है। ऐसे में ये शो लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हैं। अक्सर खबरों में रहने वाला ये शो एक बार फिर सुर्खियों में छा गया। लेकिन इस बार कारण किसी एक्टर की शो में वापसी, सेट पर हुआ कोई लड़ाई झगड़ा या कोई फनी सिन नहीं बल्कि मेकर्स की एक गलती बन गया। दरअसल, इस बार ज्डज्ञव्ब् के मेकर्स से बड़ी गलती हो गई और इस चूक को फैंस ने पकड़ भी लिया। आपको बता दे ये चूक मेकर्स से दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को लेकर हुई। जिसके बाद शो के मेकर्स तो माफी तक मांगनी 

पड़ गयी। बता दे, मामला सोमवार यानी 25 अप्रैल को प्रसारित हुए एक एपिसोड का है। जिसमे दिखाया गया कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी क्लब हाउस में बैठी हुई है और इस दौरान पुराने जमाने के गानों को बजाया गया। इसमें सबसे आखिर में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के गाने ऐ मेरे वतन के लोगो को भी बजाया गया। गाने के बजने के बाद उस पर चर्चा भी हुई। इस गाने को लेकर भिड़े ने बताया कि ये गाना साल 1965 में रिलीज हुआ था और इस गाने को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में भी आंसू आ गए थे। दरअसल, ये गाना 26 जनवरी 1963 में रिलीज हुआ था। एपिसोड में साल गलत बता दिया गया। दर्शकों ने मेकर्स की ये गलती दर्शको ने झट से पकड़ ली और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। जैसे ही शो के मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत माफीनामा जारी कर दिया। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने ऑफिशियल पेज से स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा-आज के एपिसोड में हमने गाने ऐ मेरे वतन के लोगो की रिलीज डेट 1965 बता दी थी। ये गाना 26 जनवरी, 1963 में रिलीज हुआ था। आगे से ऐसी गलती न हो हम इसका खास ध्यान रखेंगे। हम अपने सभी दर्शकों और शुभचिंतकों से माफी मांगते हैं। असित मोदी और टीम। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स का माफीनामा देखकर सोशल मीडिया पर कई फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए। सभी लोगो ने अपनी गलती खुलेआम स्वीकारने पर मेकर्स और शो की जमकर तारीफ भी की है।