दबंगों ने घर में घुसकर मां और बेटे को मारी गोली जिला अस्पताल के लिए हुआ रेफर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 जनपद मऊ के  मधुबन थाना ... क्षेत्र के आदमपुर छावनी गांव में बीती रात दबंगों ने लड़का और उसकी मां  को गोली मार दिया जिसमे मां और बेटा दोनो घायल हो गए । गोली की घटना की सूचना मिलने के बाद मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल मां और बेटे को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें मऊ जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । घटना देर रात्रि लगभग 01 बजे की बताई जा रही है ।

बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के टडवां ग्राम की रहने वाली लड़की अंशू यादव पुत्री स्वर्गीय ताराचंद यादव ने लगभग दो माह पूर्व आदमपुर छावनी गांव के रहने वाले अभिषेक यादव  नाम के युवक ने मंदिर में शादी की थी । शादी के बाद लड़की ... लड़के के घर आकर रहने लगी लेकिन कुछ दिन बाद लड़के और लड़की के बीच वैचारिक मतभेद हो गया और लड़की अपने मायके चली गयी ।

इस बीच बार ... बार दोनों पक्षों के बीच लड़की अंशू यादव को लेकर विवाद होता रहा । आरोप है की इसी बात को लेकर बीती रात लड़की के घर वाले देर रात लड़के के घर आकर लड़के अभिषेक यादव एवम उसकी मां मंशा यादव के ऊपर फायर कर मौके से फरार हो गए । गोली की आवाज सुनने के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए । लोगों द्वारा गोली बारी की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई । मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल मां बेटे को  अस्पताल में भर्ती कराया जहां से रेफर होने के बाद मां बेटे दोनों का उपचार जिला अस्पताल मऊ में चल रहा है । मधुबन पुलिस  तहरीर लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है ।

विडंबना तो यह है की स्वास्थ्य सेवाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार जोर दिए जाने के बावजूद भी मऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था में गुणात्मक सुधार देखने को नहीं मिल रहा। अभिषेक  यादव के बाह से लगभग 13 से 14 घंटा बीतने के बाद भी गोली निकाली नही जा सकी है।