वार्षिक मेला महोत्सव के दौरान मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर गजानन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में प्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर में चल रहे वार्षिक मेला महोत्सव के दौरान मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर गजानन एंड पार्टी सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों के अत्यंत रोमांचकारी झांकियों के प्रदर्शन से दर्शक भाव-विभोर हो गए। भक्ति गीतों पर भावनृत्य तथा झांकियों की बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की। विशाल पाण्डाल बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। और वही कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। गजानन झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा गजानन की आरती से शुरू किये गये कार्यक्रम में ‘कान्हा काटे तू न चुटकी, मोरी टूट जाएगी मटकी‘, भगवान भोलेनाथ का आकर्षक शिव तांडव, फूलों की होली, मां शेर पर सवार मां दुर्गा की झांकी, मां काली का रौद्र रूप, कृष्ण-सुदामा का मार्मिक मिलन, शिव-पार्वती के स्वंयम्बर का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम इतना मनोहारी व प्रभावशाली था कि दर्शक एकटक कलाकारों की कला को निहारने के साथ तालियों से उत्साहवर्धन करते दिखे। ग्रुप के कलाकार मैनेजर राम औतार, सुदामा के रूप में  वीरेंद्र, गणेश जी के रूप में सनी, शंकर जी के रूप में सूरज व वीरेंद्र मौर्य, पर्वती के रूप में गोलू, कृष्ण के रूप में अभिषेक, राधा के रूप में निशा व शिवा, काली जी के रूप में वीरेंद्र ने अभिनय किया। समिति के सदस्यों द्वारा गणेश जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, त्रिलोकी नाथ मौर्य, सोनी जायसवाल, अशोक नाग, मुरारीलाल पुरवार, रमा कश्यप, महराज सिंह, राजेन्द्र वर्मा मुंशी, शिवदास पुरवार, शिवनाथ जायसवाल, ज्ञानसागर गुप्त सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने देवी मां का दर्शन करने के साथ आकर्षक कार्यक्रमों का आनंद लिया। और संकटा देवी मंदिर परिसर में चल रहे मेला महोत्सव के दौरान मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर भारत नाट्य कला परिषद रहिलामऊ के कलाकारों के द्वारा ‘गद्दार मंत्री‘ नाटक का मंचन मां संकटा जी की आरती के पश्चात रात्रि आठ बजे से होगा। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने दी।